6 Best Online Brokers and Trading Platform in the Word This is our list of the best online trading platforms in Word based on several factors: traders score, commodities you can trade, trading platforms, funding methods, Islamic account enabled, minimum deposit and welcome bonus: Binary Opinion – Best for Binary Options Trading and CFD’s eToro – Best for Social and Copy Trading AVAtrade – Best Overall Broker XM – Best for forex trading Forex.com – Best FX Broker for Advanced…
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2889 नए मामले आए और इस दौारन 65 लोगों की जान चली गई.
देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 5 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2889 नए मामले आए और इस दौारन 65 लोगों की जान चली गई. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या अब 83,077 हो गई है. यहां अब तक 2623 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे की बात करें तो 3306 लोग ठीक हुए हैं वहीं, अब तक 52 हजार 607 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
दिल्ली में कोविड-19 कंटेन्मेंट जोन की संख्या 280 से बढ़कर 417 हो गई है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन को रिडिजाइन करने के बाद यह संख्या बढ़ी है. अभी भी कुछ इलाकों में कंटेन्मेंट जोन को रिडिजाइन किए जाने का काम जारी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन की संख्या और बढ़ सकती है.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक समिति बनाई थी. इस कमेटी ने सुझाव दिए थे कि दिल्ली के कंटेन्मेंट जोन की रिमैपिंग की जानी चाहिए और इन्हें रिडिजाइन भी किया जाना चाहिए ताकि मॉनिटरिंग प्रभावी तरीके से हो सके.
इसके बाद जिला प्रशासन ने इस पर कार्यवाही शुरू की. जो इलाके कंटन्मेंट जोन में थे वहां समीक्षा की. लोगों के घर घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है ऐसे में दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी देखने को मिली है. घर घर जाकर स्क्रीनिंग करने का काम 6 जुलाई तक चलेगा. बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा जारी कोविड-19 कंटेन्मेंट जोन के दोबारा आकलन का काम 30 जून तक पूरा किया जाना है.